Saturday, 13 September 2014

काश, काश न होता

काश, काश न होता ।
तो मैं, मैं न होता ।
तू, तू न होता ।
बस इन्सान, इन्सान होता ।।

काश, काश न होता ।
तो मज़हब, मज़हबी न होता ।
मन्दिर, मश्जिद न होता ।
बस ईश्वर, ईश्वर होता ।

काश, काश न होता ।
तो सपना, सपना न होता ।
सिर्फ़ तेरा, तेरा न होता ।
मेरा सपना भी अपना होता ।।

काश, काश न होता ।
तो ये दिल,दिल न होता ।
ये धड़कन, धडकन न होती ।
दिल धडकाने वाला भी कोई होता ।।

काश, काश न होता ।
तो ये तारे, ये सितारे यूँ न जगमगाते ।
इस दुनिया में हम यूँ न गुम हो जाते ।
हम भी अपना नाम चाँद पर लिख आते ।।

No comments:

Post a Comment

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...