Wednesday, 20 August 2014

बचपन की याद

मुंह का पहला निबाला
जो माँ ने खिलाया 
कुछ अलग स्वाद आया 
फिर जो हमने मुंह बनाया 
आज याद आता है 
कभी हँसाता है,
तो कभी रुलाता है।

जब हमने पहला कदम बढ़ाया
पहले लड़खड़ाया फिर गिराया 
माँ ने उठाया, सीने से लगाया 
उँगली पकड़ कर जो चलना सिखाया 
आज याद आता है 
कभी हँसाता है,
तो कभी रुलाता है। 

माँ की वो शेर वाली बातें 
छोटे दिन और लम्बी रातें 
जब हम सिर्फ सोया करते थे 
आज याद आती हैं  
कभी हँसाती हैं,
तो कभी रुलाती हैं।  

हर दिन का वो पल 
माँ का शीतल आँचल 
ममता चेहरा निष्चल 
आज याद आता है 
कभी हँसाता है,
तो कभी रुलाता है। 


1 comment:

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...