Wednesday 20 May 2015

खुदा की खुदाई


"जिसने खुदा चाहा, उसे खुदाई मिली;
जिसने चाही खुदाई, उसे खुदा मिला।"

तथ्यार्थ यह है कि वे लोग जो भगवान भरोसे भजन करते रहते हैं, उन्हे मज़दूरी और ग़रीबी से रूबरू होना पड़ता है। वहीं, वे लोग जो मेहनत परिश्रम करते हैं, उन्हे भगवान व उनकी कृपा सहित समस्त सांसारिक फल यथोचित मिल जातें हैं।

No comments:

Post a Comment

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...