Tuesday, 21 October 2014

बहरी सरकार

कुछ न सहेंगे
चुप न रहेंगे
सुन ओ बहरी सरकार

अब लाल मेरे बोलेंगे
निंदिया तेरी तोड़ेंगे
सुन ओ बहरी सरकार

मेरा क्या नाम
तेरा क्या काम
तू जान ले
बात मेरी मान ले
सुन ओ बहरी सरकार

बहुत हो चुकी परीक्षा
क्या है तेरी इच्छा
अब बता दे, वरना
तेरा भी नाम मिट जायेगा ।

---किशन सर्वप्रिय 

No comments:

Post a Comment

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...