Tuesday, 21 October 2014

मेरा घर, मेरा

एक बन्दर था
चंचल नटखट था 
उछल कूद किया करता था
शहर के किनारे
पेड़ पर रहा करता था
पेड़ की हर डाली,
डाली का हर पत्ता,
उसने खाया था
या तोडा था
पेड़ पर किसी को
न टिकने दिया था
हर रोज आधे दिन
गायब रहा करता था
न जाने क्या
किया करता था।

एक दिन शहर से
लोट रहा था,
तो घर को
खोज रहा था।
घर, पत्ते टहनियों में
बिखरा पड़ा था
परिवार उसका
रोते खड़ा था
चने के दाने,
केला का छिलका,
पानी का घड़ा था
सब जमीन पर पड़ा था।

यह देख, उसे कुछ
समझ नहीं आया
तो माँ ने रोते हुए बताया
न जाने किसकी
नजर लगी थी
सुबह यहाँ
बहुत सारी मशीनें खड़ी थी। 
तुम्हारे बापूजी की डाली
जो सबसे बड़ी थी
पल में नीचे पड़ी थी
जब तक मैं
उनको उठा पाती
दूसरी डाली
नीचे आ जाती।
देखो न
ये चने के दाने
जो मिलकर कमाये थे
ये पानी का घड़ा
जो तुम कल ही लाये थे।

यह सुनकर
बगल में खड़ा
छोटा बन्दर भी रो पड़ा
हे भाई, ये हमने
किसकी कीमत चुकाई
क्यों किसी ने
मेरे घर में आग लगाई
तुम तो कहते थे
शहर में बड़े अच्छे
लोग रहते हैं
पढ़े लिखे होते हैं

बन्दर चुपचाप सुन रहा था
चारों तरफ कृदंत मच रहा था
इतने में जंगल का मुखिया
शेर भी वहां आया
और जोर से गिड़गिड़ाया
मैं किसी को नहीं बचा पाया
मैं किसी को नहीं बचा पाया।
बन्दर बोला-
चुप हो जाओ
कोर्ट जाओ
मुक़दमा दर्ज कराओ।

मुकदमे की तारीख आयी
जज ने आवाज लगायी
शुरू हो कार्यवाही
बन्दर ने मुँह खोला
और कुछ बोला
बीच में जज ने टोका
और बोलने से रोका।
अरे बन्दर-
 यहाँ क़ानूनी बातें होंगी
तुम्हें दलीलें देनी होंगी
क्या तुम दे पाओगे
नहीं तो मुकदमा हार जाओगे।

बन्दर बोला-
मैं कानून जानता हूँ
मुजरिम पहचानता हूँ
चलो, एक बात बताता हूँ।
गाँव से शहर का
मुख्य रास्ता जोड़ना है
जिसके बीच आ रहा
तुम्हारा घर तोडना है
चलो तोड़ देते हैं
और कह देते हैं
यह जरुरी था
पर क्या कानूनन था।

अगर पेड़ काटना है
और जरुरी है, तो
पहले पेड़ लगाओ
घर बनवाओ
फिर मशीन चलाओ।
जज को बात समझ आई
मशीन को सजा सुनाई
जुर्माना तुमको भरना होगा
पहले घर बनाना होगा
फिर पेड़ लगाना होगा। 

-किशन सर्वप्रिय

No comments:

Post a Comment

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...