क्या करूँ उन आँखों का
जो तुमसे लड़ गयी,
क्या करूँ उन बातों का
जो तुमसे हो गयी,
अब तो आँखों की बातें
दिल में उतर गयी।
ये आँखों की बातें,
आँखों से कहने दो
यूँ न नजरें चुराओ तुम।
ये दिल की बातें,
दिल को समझने दो
यूँ न धड़कन बढ़ाओ तुम।
आज जो होना है,
होने दो
यूँ न शरमाओ तुम।
अब मान भी जाओ तुम।।
---किशन सर्वप्रिय
जो तुमसे लड़ गयी,
क्या करूँ उन बातों का
जो तुमसे हो गयी,
अब तो आँखों की बातें
दिल में उतर गयी।
ये आँखों की बातें,
आँखों से कहने दो
यूँ न नजरें चुराओ तुम।
ये दिल की बातें,
दिल को समझने दो
यूँ न धड़कन बढ़ाओ तुम।
आज जो होना है,
होने दो
यूँ न शरमाओ तुम।
अब मान भी जाओ तुम।।
---किशन सर्वप्रिय
No comments:
Post a Comment