लोग पहचान लेते हैं
मुझे मेरे चेहरे से,
छुपा के भी कुछ
छुपा नही पाता
मैं मेरे चेहरे से,
ना जाने क्या
छुपाते हैं ये लोग,
आंखों के परदे
गिराते हैं ये लोग,
मेरा....
ये न समझ चेहरा,
पता नही क्यूँ
समझ नही पाता,
मेरे कहने से पहले ही
बकबक बोल जाता है।
---किशन सर्वप्रिय
मुझे मेरे चेहरे से,
छुपा के भी कुछ
छुपा नही पाता
मैं मेरे चेहरे से,
ना जाने क्या
छुपाते हैं ये लोग,
आंखों के परदे
गिराते हैं ये लोग,
मेरा....
ये न समझ चेहरा,
पता नही क्यूँ
समझ नही पाता,
मेरे कहने से पहले ही
बकबक बोल जाता है।
---किशन सर्वप्रिय
No comments:
Post a Comment