Tuesday, 26 June 2018

ये न समझ चेहरा

लोग पहचान लेते हैं
मुझे मेरे चेहरे से,
छुपा के भी कुछ
छुपा नही पाता
मैं मेरे चेहरे से,

ना जाने क्या
छुपाते हैं ये लोग,
आंखों के परदे
गिराते हैं ये लोग,
मेरा....
ये न समझ चेहरा,
पता नही क्यूँ
समझ नही पाता,
मेरे कहने से पहले ही
बकबक बोल जाता है।

---किशन सर्वप्रिय 

No comments:

Post a Comment

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...