Friday, 16 October 2015

मन मतंग

ये
गुमनाम जिंदगी
अनजान चेहरा
बदनाम किस्मत
सुनसान अंधेरा...।
है फिर भी मेरा
सपना सुनहरा...।।

ये
पत्थर मूरत
बेजान सूरत
सर्वत्र बसेरा
अनृत रूप तेरा...।
है फिर भी मेरा
सपना सुनहरा...।।

ये
मन मतंग
तन तुरंग
अनंग इच्छा
उमंग सवेरा...।
है इसीलिए मेरा
सपना सुनहरा...।।

---किशन सर्वप्रिय
(मतंग-मदमस्त हाथी, तुरंग-बलवान घोडा, अनंग-मौजमस्ती, अनृत-झूंठ)

No comments:

Post a Comment

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...