Thursday, 30 June 2016

नफरत है मुझे, तहजीब सिखाने वालों से


नफरत है मुझे,
     तहजीब सिखाने वालों से,
        पत्थर के घर बनाने वालों से।
 वो बचपन था,
     जब सब कुछ मिल जाया करता था,
        बस चीखने चिल्लाने से।।

No comments:

Post a Comment

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...