Sunday, 6 August 2017

मचलता है...ये मनचला मन

मचलता है...
ये मनचला मन
कहता है
चल कहीं, दूर चल
पंक्षी बन
अनंत गगन में उड़
क्यूँ डरता है
उड़ने से
तू पंख फड़फड़ाने से
बस पंख खोल तो सही
खुद ब खुद उड़ जायेगा
अथाह गगन भी
छोटा पड़ जाएगा
तू हाथ किसी के
न आएगा
ये जग,
ये जग भी
तेरे किस्से सुनायेगा
ये मनचला मन
कहता है
चल कहीं, दूर चल।।

---किशन सर्वप्रिय 

No comments:

Post a Comment

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...