Sunday, 6 August 2017

दिल्ली-ए-बेहाल

कोई अगर
सुबह के समय
दिल्ली में
ट्रेन की खिड़की से बाहर
ट्रैक का नजारा देख ले तो
सब पोल खुल जाती है।
स्वक्षता अभियान की
शौचालय निर्माण की
केजरी सरकार की
PM मोदीजी की
भारत महान की।

हम विदेशों में आर्थिक मदद पहुंचाते हैं
कितने अरबों खरबों की
पर आँख बंद कर लेते हैं दिल्ली की गलियों में।
वाह रे
मेरा देश बदल रहा है...
खुले में शौच कर रहा है।।

---किशन सर्वप्रिय 

No comments:

Post a Comment

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...