कोई अगर
सुबह के समय
दिल्ली में
ट्रेन की खिड़की से बाहर
ट्रैक का नजारा देख ले तो
सब पोल खुल जाती है।
स्वक्षता अभियान की
शौचालय निर्माण की
केजरी सरकार की
PM मोदीजी की
भारत महान की।
हम विदेशों में आर्थिक मदद पहुंचाते हैं
कितने अरबों खरबों की
पर आँख बंद कर लेते हैं दिल्ली की गलियों में।
वाह रे
मेरा देश बदल रहा है...
खुले में शौच कर रहा है।।
---किशन सर्वप्रिय
सुबह के समय
दिल्ली में
ट्रेन की खिड़की से बाहर
ट्रैक का नजारा देख ले तो
सब पोल खुल जाती है।
स्वक्षता अभियान की
शौचालय निर्माण की
केजरी सरकार की
PM मोदीजी की
भारत महान की।
हम विदेशों में आर्थिक मदद पहुंचाते हैं
कितने अरबों खरबों की
पर आँख बंद कर लेते हैं दिल्ली की गलियों में।
वाह रे
मेरा देश बदल रहा है...
खुले में शौच कर रहा है।।
---किशन सर्वप्रिय
No comments:
Post a Comment