Friday, 28 March 2014

हम - तुम

हमने देखा, तुमने देखा 
हम दोनों ने देखा 
हम भी देखते रहे, तुम भी देखते रहे 
हम दोनों देखते रहे 
हमने कहा, तुमने कहा 
हम दोनों ने कहा 
मुझे पसन्द है, मुझे पसंद है 

प्यारी सी मुस्कान चेहरे पर थी 
मानो उसी की तलाश थी 
लगा आज तो मिल ही जायेगी 
हमने पूछा, तुमने पूछा  
क्या लोगे?
दुकानदार बोला- साहब जी, मैड़म जी
ये पेन्टिंग तो हमारे पास एक ही होगी 
हमने देखा, तुमने देखा 
दोनों ने मुड़कर देखा
दुकानदार फिर बोला
आपस में फैसला करलो 
यही अच्छा होगा जी 

हमने कहा, तुमने कहा 
हम दोनों ने कहा 
पहले आपने देखा, पहले आपने देखा 
पहले आपने कहा, पहले आपने कहा 
पसंद तो हमको भी है, पसंद तो तुमको भी है
पर आप ले लीजिये जी, पर आप ले लीजिये जी

---किशन सर्वप्रिय 

1 comment:

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...