हमने देखा, तुमने देखा
हम दोनों ने देखा
हम भी देखते रहे, तुम भी देखते रहे
हम दोनों देखते रहे
हमने कहा, तुमने कहा
हम दोनों ने कहा
मुझे पसन्द है, मुझे पसंद है
प्यारी सी मुस्कान चेहरे पर थी
मानो उसी की तलाश थी
लगा आज तो मिल ही जायेगी
हमने पूछा, तुमने पूछा
हम दोनों ने देखा
हम भी देखते रहे, तुम भी देखते रहे
हम दोनों देखते रहे
हमने कहा, तुमने कहा
हम दोनों ने कहा
मुझे पसन्द है, मुझे पसंद है
प्यारी सी मुस्कान चेहरे पर थी
मानो उसी की तलाश थी
लगा आज तो मिल ही जायेगी
हमने पूछा, तुमने पूछा
क्या लोगे?
दुकानदार बोला- साहब जी, मैड़म जी
ये पेन्टिंग तो हमारे पास एक ही होगी
हमने देखा, तुमने देखा
दोनों ने मुड़कर देखा
दुकानदार फिर बोला
आपस में फैसला करलो
यही अच्छा होगा जी
हमने कहा, तुमने कहा
हम दोनों ने कहा
पहले आपने देखा, पहले आपने देखा
पहले आपने कहा, पहले आपने कहा
पसंद तो हमको भी है, पसंद तो तुमको भी है
पर आप ले लीजिये जी, पर आप ले लीजिये जी
---किशन सर्वप्रिय
दुकानदार बोला- साहब जी, मैड़म जी
ये पेन्टिंग तो हमारे पास एक ही होगी
हमने देखा, तुमने देखा
दोनों ने मुड़कर देखा
दुकानदार फिर बोला
आपस में फैसला करलो
यही अच्छा होगा जी
हमने कहा, तुमने कहा
हम दोनों ने कहा
पहले आपने देखा, पहले आपने देखा
पहले आपने कहा, पहले आपने कहा
पसंद तो हमको भी है, पसंद तो तुमको भी है
पर आप ले लीजिये जी, पर आप ले लीजिये जी
---किशन सर्वप्रिय
Ohhhhhh
ReplyDelete