Friday, 21 March 2014

चींटी, मच्छर की लड़ाई

चींटी, मच्छर में हुई लड़ाई 
माननीय जज थे कबीर भाई 
खूब सारी भीड़ देखने को आई 
चींटी, मच्छर ने पूरी दम लगाई 
कभी चींटी ऊपर आई 
तो कभी मच्छर ने पछाड़ लगाई 
फैसला करने में हुई कठिनाई।

कबीर भाई को एक बात समझ में आई
उन्होंने भी चालाकी दिखाई
काटने की कम्पटीशन थी करवाई
चींटी ने मच्छर, मच्छर ने चींटी काट खाई
बेहोश दोनों को एक घंटे में होश आई
कबीर और मुस्किल में पड़ गए भाई
किसने ज्यादा काटा ये कैसे पता चल पाई
यह बात कबीर के समझ नहीं आई।

कबीर ने काटने की कम्पटीशन फिर करवाई
लेकिन खुद को काटने की कंडीशन लगाई
पहले चींटी के काटने की टर्न आई
चींटी कबीर को जोर से काट खाई
कबीर ने हाथ को मलते हुए फिर हिम्मत दिखाई।

अब मच्छर के काटने की बारी थी आई
मच्छर ने जोरों से डंक गड़ाई
कम से कम दो एम एल खून चूंस गया भाई
इतने में ब्रेक कि चाय थी मंगवाई
कबीर ने मूर्छा कि इच्छा जताई
आने लगी थी बेहोशी कि अंगड़ाई
कबीर को उलटी भी करवाई

हालत बिगड़ते देख आयोजकों ने
चारपाई थी मंगवाई
एम्बुलेंस भी कॉल करवाई,
आते-आते डाक्टर ने
चार-पांच  इंजेक्शन कबीर के लगाई
टेस्ट करने कि पर्ची भी थमाई
थमाते थमाते हालत नाजुक थी बताई
कबीर दर्द से बार-बार कराहि।

जल्दी ही टेस्ट रिपोर्ट आई
कबीर की मुस्किल और थी बढ़ाई
कबीर कि जान आफत में आयी
कबीर कि बीमारी
 डॉक्टरों ने लाईलाज बताई
आयोजक क्या करें भाई
पुलिस भी मौके पर आई
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ कराई।

इतने में रिजल्ट जानने
मच्छर कि माँ भी वहाँ आई
साथ में पुरे गांव को साथ लाई
रिजल्ट न बताने तक
जान कि धमकी थी सुनाई
अब क्या था भाई
डाक्टर ने एक इंजेक्शन लगाई
एक मच्चर ने डंक चुबाई
डाक्टर ने दूसरा इंजेक्शन लगाई 
दूसरे मच्छर ने डंक चुबाई 
डाक्टर ने तीसरी दी दवाई 
तीसरे मच्चर ने घाव में ही डंक गढ़ाई।

पुलिस उस मच्छर को पकड़ नही पाई
किसके कटाने से मौत हुई 
यह बात आज तक पता नहीं चल पाई
अगले महीने कोर्ट में है सौंवी सुनवाई  
इसी बीच चींटी मच्छर के 
शादी की बात भी सुनने में आई
कुछ लोगों ने उसमें मिठाई खाई
तो कुछने फ़ोटो भी खिंचवाई। 


अब क्या ???
कबीर भाई राम राम जपा, पर बचा सका न कोय। 
क्या करें डॉक्टर, जब मच्छर के काटने से मौत होय। 


---किशन सर्वप्रिय 





1 comment:

हर बार उलझ जाती हैं, आँखें मेरी

हर बार उलझ जाती हैं , आँखें मेरी। पता नही, क्यों? वो मुस्कुराती है पलके झुकाती है शरमाती है।। अपना पता बताये बगैर ही चली जाती है।। और फिर,...